कपिल के शो का हुआ खुलासा, मिली देखने को नए शो कि तस्वीरे

कपिल शर्मा को आजकल हर कोई जानता है। कपिल शर्मा एक कॉमेडी कलाकार है। कपिल ने अपनी मेहनत व लगन से से अपना नाम बनाया है। कपिल शर्मा कॉमेडी के शो करते रहते है। लम्बे समय से इनका शो नही आ रहा था जिसके कारण इनके फैन भी परेशान थे। हाल ही मे सोशल मीडिया पर मिली कुछ कपिल कि तस्वीरों से पता चला है कि कपिल बहुत जल्द ही नया शो लेकर आने वाले है और यह शो भी अबकी बार बहुत ही शानदार होने वाला  है। आइये जानते है कि कपिल कि कौनसी तस्वीरे मिली है और कौनसा शो आने वाल है।

कपिल कि मिली यह तस्वीरे, आना वाला है ये नया शो 

कपिल शर्मा कि कुछ तस्वीरे मिली है जिससे पता चलता है कि कपिल का नया शो अब बहुत जल्दी आने वाला है। कपिल ने भी बताया कि वह बहुत जल्दी शो को लाइव करने वाले है। यहाँ आपको कुछ कपिल कि तस्वीरे बता रहे है जो कपिल ने शो के दौरान ली थी।

यह है कपिल के कॉमेडी शो का ट्रेलर 

कपिल शर्मा के फैन कब से इंतज़ार कर रहे थे कि उनका शो कब आएगा। अब जाकर कपिल ने बताया कि उनका शो बहुत जल्दी आने वाला है। कपिल ने बताया कि शो मे वह अपने पडोसी के दीवाने हो गए थे और अपनी पत्नी व ससुराल वालो से झगड़कर व पडोसी से शादी करने वाले थे। कपिल के इस ट्रेलर से ही सारे लोग दीवाने हो गये है। कपिल के इस शो का सभी लोगो को बेसब्री से इंतज़ार है।

पढ़े ये ट्रेंडिंग न्यूज़ 

कपिल करने वाले है शो को लाइव 

कपिल शर्मा ने बताया कि वह अब बहुत जल्दी शो को लाइव करने वाले है। बहुत लम्बे समय बाद जाकर अब कपिल शर्मा ने अपनी पोस्ट व शो का ट्रेलर बताया है। कपिल शर्मा का यह शो सभी शो कि तरह सुपरहिट होने वाला है।

 

Leave a Comment