Instagram Video Download Reels

Instagram Video Download Reels

हेलो दोस्तों आजकल बच्चे से लेकर बूढ़े वयक्ति के पास भी एंड्राइड मोबाइल  है और हाल ही में चल रहे फुल ट्रेंड में इंस्टाग्राम जैसी एप्लीकेशन तो हर कोई चला ही रहा है। आजकल सोशल मीडिया पर instagram reels का बहुत ही ज्यादा ट्रेंड चल रहा है। जहा भी देखो सब अलग अलग तरह की रील्स बना रहे है और एन्जॉय कर रहे है। तो आज हम आपको इंस्टाग्राम के लिए कुछ खास चीजे बता रहे है जो बहुत से लोगो को पता नहीं है और उन्हें उन चीजों में बहुत ज्यादा परेशानिया आ रही है। तो चलिए जानते है Instagram Tips And Triks के बारे में।

Instagram Video Download Reels

दोस्तों आपको तो पता ही होगा की instagram Reels का कितना ज्यादा क्रेज चल रहा है। तो  बहुत से लोग ऐसे है जिनको यह पता नहीं होता की वह Instagram Reels Ko Kaise Save Kre . या वह इंस्टाग्राम रील को अपनी गैलरी में डाउनलोड नहीं कर पाते है। तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप आसानी से किसी भी Instagram Reels को अपनी  गैलरी में सेव कर सकते हो।

How To Download Instagram Reels

दोस्तों यहाँ पर में आपको कुछ आसान तरीके बता रहा हु जिससे आप बिलकुल आसानी से इंस्टाग्राम रील्स को  डाउनलोड कर पाओगे। तो आप स्टेप बाई स्टेप इनको फॉलो करते जाए। तो चलिए जानते है।

Instagram Video Download Reels

इंस्टा फिन्स्टा (Insta Finsta ) से Instagram Reels डाउनलोड करे –

  • दोस्तों सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम में उस रील्स को ओपन कर लेना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।
  • उसके बाद आपको वहा से उस रील्स की लिंक को कॉपी कर लेना है। रील्स के नीचे ही थ्री डॉट वाले ऑप्शन पर आपको कॉपी लिंक का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • लिंक कॉपी करने के बाद आपको अपने गूगल ब्राउज़र में आना है और वह पर Insta Finsta लिखकर सर्च करना है।
  • सर्च करने के बाद सबसे ऊपर आपको इंस्टा फिन्स्टा की वेबसाइट मिल जाएगी, आपको उस पर क्लिक करके उसको ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको  वहा ओपन करते ही एक बॉक्स का आइकॉन देखने को मिलेगा, उस बॉक्स में उस लिंक को पेस्ट कर देना है जिसे आपने कॉपी किया था।
  • लिंक पेस्ट करने के बाद आपको वहा सामने Download या Search का एक बटन देखने को मिलेगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  •  क्लिक करते ही आपको वहा इंस्टाग्राम की वो रील शो हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।
  • आपको उस रील पर क्लिक करना है और वह पर आपको थ्री डॉट का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको वहा Download का  बटन दिख जायेगा, उस पर क्लिक करते ही आपकी इंस्टाग्राम रील आपके मोबाइल की गैलरी  जाएगी।

तो दोस्तों इस आसान तरीके से आप किसी भी instagram reels को अपनी मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हो। आपको यहाँ एक और सबसे आसान तरीका बताया जा रहा है जिससे आप इंस्टाग्राम के अंदर ही अपनी रील्स को डाउनलोड कर सकते हो। तो आइये जानते है की instgram reels ko kaise save kre .

यह जानकारी भी पढ़े।

Instagram Video Download Reels

  • दोस्तों सबसे पहले आपको पहले की तरह उस रील को ओपन करना  है जिसे आप डाउनलोड करना  चाहते है।
  • उसके बाद आपको रील के साइड में शेयर का ऑप्शन मिलता है, आपको शेयर बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको सबसे ऊपर Add Reel To Your Story का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद वह रील आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो हो जाएगी लेकिन आपको वहा शेयर नहीं करना है।
  • आपको वहा ऊपर में एक डाउनलोड बटन का आइकॉन देखने को मिलेगा जो तीर के निशान जैसा शो होगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही वह instagram reel आपके मोबाइल गैलरी में सेव  हो जाएगी।

तो  दोस्तों आप इन आसान तरीके  इंस्टाग्राम रील्स को आसानी से अपनी मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हो और आप व्हाट्सप्प, फेसबुक व अपने किसी भी फ्रेंड को बिना किसी परेशानी के  मोबाइल की गैलरी से शेयर कर सकते हो।

 

 

Leave a Comment