How To Share Location On Whatsapp

How To Share Location On Whatsapp

हेलो दोस्तों, आप सब whatsaap तो यूज करते ही होंगे। आजकल बच्चे से लेकर बुड्ढे व्यक्ति तक के  एंड्राइड मोबाइल मिल जाता है और वह उसमे व्हाट्सप्प जैसी एप्लीकेशन  चलाता ही है। बहुत सी ऐसी व्हाट्सप्प की जानकारिया है जो हर किसी को पता नहीं होती। व्हाट्सअप की इन टिप्स व ट्रिक्स से आप बहुत से काम आसानी से कर सकते हो। तो आज हम आपको बताएँगे की whatsapp par location kaise bheje . तो आइये जानते है व्हाट्सअप की कुछ खास टिप्स।

How To Send Location On Whatsapp

दोस्तों आप सब whatsaap यूज करते हो और अपने फॅमिली व दोस्तों को फोटो, वीडियो आदि तो भेजते ही हो। आज हम आपको   बताएँगे की कैसे आप अपने किसी फ्रैंड व फॅमिली को अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हो। दोस्तों आजकल व्यक्ति को कहि जाना होता है और उसे रास्ता मालूम नहीं होता तो वो अपने फ्रेंड से उसकी लोकेशन भेजने को कहता है ताकि वह उन तक आसानी से पहुंच  जाए। लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते है जो ऐसा कर नहीं पाते है। तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे आसानी से आप अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हो।

Whatsapp Location Kaise Kam Krti Hai

दोस्तों सबसे पहले आपको बता देते है की व्हाट्सप्प पर भेजी हुई लोकेशन कैसे काम करती है। दोस्तों यह लोकेशन गूगल मैप्स की तरह ही काम करती है। जब किसी को आप अपनी लोकेशन भेजते हो तो वो अगला वाला उसे अपने गूगल मैप्स पर ओपन कर सकता है और उसे वहा डायरेक्शन भी मिला जाता है। तो चलिए अब आपको बताते है की whatsapp par live location kaise bheje .

Whatsapp Par Location Kaise Bheje

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की GPS Location को ऑन कर लेना है।
  • आपको अब अपने व्हाट्सप्प को ओपन करना है और व्हाट्सअप की चैट टैब पर जाना है।
  • उसके बाद आपको अपने उस फ्रेंड की व्हाट्सप्प चैट को ओपन कर लेना है जिसे आप अपनी लोकेशन भेजना चाहते हो।
  • चैट ओपन करने के बाद आपको जहा मैसेज टाइप करते है उसके जस्ट पास में राइट साइड में Attechment Pin का आइकॉन शो होगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपको वहा फोटो, वीडियो, लोकेशन, डॉक्यूमेंट आदि ये सब आइकॉन दिखाई देंगे तो आपको वहा लोकेशन वाले आइकॉन पर क्लिक करना  है।
  • अब आप यहाँ से दो तरह की लोकेशन भेज सकते हो। 1. live location 2. Current location .
  • दोस्तों अगर आप अपने फ्रेंड को करंट लोकेशन सेंड करना चाहते हो तो आप उस पर क्लिक करके अपनी करंट लोकेशन भेज सकते हो।
  • दोस्तों लाइव लोकेशन में आप अपने फ्रेंड को लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हो जिस में जहा जहा आप जाओगे वो लोकेशन आपके फ्रेंड को भी बताएगी।
  • लाइव लोकेशन में आप टाइम भी सेट कर सकते हो की कितनी देर तक आपको अपनी लोकेशन शेयर करनी है।
  • टाइम सेट करने के बाद आपको मैसेज की तरह ही सेंड का आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक करना  आपकी  लोकेशन आपके फ्रेंड के पास शेयर हो जाएगी और वह आसानी से आप तक पहुंच सकते है या आपकी  लोकेशन देख सकते है।
  • उसके बाद अगर आप अपनी शेयर लोकेशन को बंद करना चाहते हो तो आपको वहा मैसेज में ही STOP SHARING का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा , आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी भेजी लोकेशन बंद हो जाएगी।

यह जानकारी भी पढ़े 

तो दोस्तों इस तरीके से आप आसानी से अपने किसी भी फॅमिली या फ्रैंड को अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हो। इससे आपका फ्रेंड या फॅमिली मेंबर जहा कही भी हो वो आप तक आसानी से पहुंच सकता है। दोस्तों यह लोकेशन शेयरिंग ज्यादातर तब काम आती है जब आपका फ्रेंड या कोई फॅमिली मेंबर को आपका पता मालुम नहीं होता है या आप कही जाना चाहते हो तब आपको लोकेशन भेजने के बाद गूगल मैप्स पर सीधा डायरेक्शन मिल जाता है।

Leave a Comment