How To Port Sim Card – सिम कार्ड पोर्ट कैसे करे

SIM CARD PORT

How To Port Sim Card हेलो दोस्तों, आजकल हर कोई टेलिकॉम कंपनियों की बढ़ती प्राइस से सभी परेशान हो रहे है जिस कारण वह अपने नंबर को दूसरी कंपनी में पोर्ट करवाते है या बदलवाते है। तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जानते है की सिम कार्ड पोर्ट करना क्या होता है ? बहुत से लोग यह भी नहीं जानते है की सिम कार्ड को पोर्ट कैसे करवाते है, या सिम कार्ड को पोर्ट करवाने का क्या मतलब होता है। तो आज आपको सिम कार्ड पोर्ट की पूरी जानकारी बताते है।

SIM CARD PORT कराने का क्या मतलब होता है-

दोस्तों सबसे पहले आपको बता देते है की सिम कार्ड पोर्ट करने का क्या मतलब होता है। दरससल दोस्तों सिम कार्ड पोर्ट ( sim card port ) का मतलब होता है की कोई व्यक्ति अपनी किसी एक कमपनी की सिम को दूसरी कंपनी में बदलवाते है। दोस्तों बहुत सी टेलिकॉम कम्पनिया है जैसे – vi, airtel, jio, bsnl etc. व्यक्ति इन कम्पनियो की सिम को एक दूसरी कंपनी में बदलवा सकते है। व्यक्ति यह भी किसी कारण से करते है। दरअसल दोस्तों जब किसी कम्पनी की सिम कार्ड में नेटवर्क कम आता है या डाटा की प्रॉब्लम होती है तब सिम कार्ड को दूसरी कंपनी में पोर्ट करवाते है। तो आइये जानते है की सिम कार्ड पोर्ट करने की क्या प्रोसेस है।

How To Port Sim Card – सिम कार्ड पोर्ट कैसे करे 

दोस्तों अगर आप भी टेलिकॉम कंपनियों की बढ़ती महंगाई से परेशान होकर अपने सिम कार्ड को पोर्ट करवाना चाहते है तो आज आपको बताते है की कैसे आप sim card port करवा सकते है। तो आपको सिम कार्ड पोर्ट का पूरा प्रोसेस यहाँ बता रहे है।

sim card port kaise kare

  • सबसे पहले आपको अपने मौजूदा मोबाइल नंबर से 1900 पर एक SMS भेजना है।
  • SMS के अंदर आपको PORT शब्द लिखना है उसके बाद स्पेस देकर आपके मोबाइल नंबर को लिखना है जिन्हे आप पोर्ट करवा रहे हो।
  • आपके SMS भेजने के बाद आपके पास एक पोर्ट का कोड आएगा।
  • फिर आप अपने नजदीकी मोबाइल सेंटर पर जाये या होम सर्विस का भी उपयोग कर सकते है।
  • sim card port के लिए आप अपने जरुरी डॉक्यूमेंट साथ ले जाये जैसे- एड्रेस प्रूफ आधार कार्ड व पासवर्ड साइज फोटो।
  • उसके बाद आपका पोर्ट नंबर व डॉक्युमेंट्स का वेरिफेक्शन किया जाएगा।
  • वेरिफेक्शन के बाद आपकी मौजूदा सिम बंद हो जाएगी और आपको नयी सिम दी जाएगी, जिसे आप अपने मोबाइल स्लॉट में डाल ले।
  • इस प्रोसेस के बाद एक या दो दिन के अंदर आपकी सिम पोर्ट हो जाएगी और चालू हो जाएगी।

यह जानकारी भी पढ़े।

sim card port number

दोस्तों आपको बता दे की जब आप अपने नंबर को ऊपर बताये गए प्रोसेस से पोर्ट करवाते हो तो आपका नंबर वही रहेगा जो पहले था। सिम कार्ड पोर्ट कराने पर आप एक टेलिकॉम कंपनी से दूसरी टेलिकॉम कंपनी में नंबर पोर्ट होता है। इस प्रोसेस से आप अपनी किसी भी कम्पनी के मोबाइल नंबर को किसी भी दूसरी कंपनी में बदलवा सकते हो या पोर्ट करवा सकते हो।

JIO SIM PORT, BSNL SIM PORT, AIRTEL SIM PORT, VI SIM PORT इन सभी कंपनी के सिम कार्ड को आप इस प्रोसेस से आसानी से पोर्ट करवा सकते हो। आपको बस ऊपर बताये गए स्टेप्स को फोलो करना है।

 

Leave a Comment