SBI Life Insurance Scheme
हेलो दोस्तों देश में लगातार बढ़ती महंगाई के चलते बच्चो की शिक्षा व उनके जीवन पर काफी बुरा असर पड़ रहा है क्योकि बच्चो को अच्छी शिक्षा व उनके उज्वल भविष्य के लिए पैसो की आवश्यकता तो पड़ती ही है। ऐसे में हाल ही में SBI ने Life Insurance Scheme को जारी किया है जिसके तहत आप पहले से ही निवेश करके एक अच्छी खासी रकम जमा कर लेते हो। इस Scheme से आप अपनी समस्याओ का आसानी से समाधान कर सकते हो। तो चलिए जानते है की SBI ने कोनसी योजना जारी की है। आइये पूरी जानकारी जानते है।
SBI Life Insurance Scheme
SBI ने बच्चो के भविष्य व उनकी अच्छी शिक्षा व जीवन के लिए SBI चाइल्ड प्लान फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत दो योजनाए चलाई गई है जिसके अंतर्गत आप निवेश करके भविष्य के लिए एक मोटी रकम जमा कर सकते हो। ये दो योजनाओ के बारे में आपको यहाँ बताया जा रहा है। तो आप भी इन योजनाओ का लाभ उठाये। तो आइये जानते है की वो दो योजनाए कोनसी है जो SBI द्वारा चलाई जा रही है।
SBI लाइफ स्मार्ट चैम्प इंश्योरेंस
SBI द्वारा चलाई गई SBI Life Smart Chaimp Insurense Scheme के अंतर्गत आप निवेश करके एक मोटी रकम भविष्य के लिए जमा कर सकते हो। इसके कुछ नियम व शर्ते है जो आपको पूरा करना जरुरी होता है। आइये जानते है की इस योजना के क्या क्या लाभ है और यह योजना किस प्रकार काम करती है।
- SBI लाइफ की इस योजना में एक लाख रूपए का निवेश एक करोड़ रूपए तक जमा किया जा सकता है।
- इसमें एक महीने, तीन महीने, छ महीने और सालाना निवेश किया जा सकता है।
- इस योजना का लाभ 21वर्ष से 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है जबकि बच्चे की आयु 1 -13 वर्ष के बीच होनी चहिये।
- बच्चो के लिए मेच्योरिटी पीरियड 21 साल का होता है तथा बच्चे की उम्र 18 साल होने पर 4 सालाना किस्तों में रकम दी जाती है।
- SBI की इस स्कीम में निवेश करने वाले ग्राहकों को बिमा का लाभ भी दिया जाता है। दुर्भाग्यवश दुर्घटना होने पर व्यक्ति को योजना के तहत 105 फीसदी तक की राशि बीमित राशि के अनुसार दी जाती है।
- इस प्रकार आप इस योजना को डाइरेक्ट आपके एसबीआई अकाउंट के साथ भी जोड़ सकते हो जिससे आपको बार बार निवेश करने की जरुरत नहीं पड़ती है।
यह जानकारी भी पढ़े
- मोदी सरकार की नयी योजना – 70 रूपए निवेश 48 लाख का रिटर्न
-
Govt Scheme : लड़कियों को मिल रहे 51 लाख रूपए सरकार की तरफ से
SBI लाइफ स्मार्ट स्कॉलर
- SBI लाइफ की यह योजना इंडविजुवल, यूनिट लिंक, नॉन पार्टिसिपेंट लाइफ योजना है।
- इस योजना में निवेश करने के लिए बच्चे की उम्र 1 वर्ष से 17 वर्ष तक तथा माता पिता की आयु 20 वर्ष से 57 वर्ष तक होनी चाहिए।
- इस योजना में आप कम से कम 8 साल व अधिकतम 25 साल तक निवेश कर सकते हो।
- यह योजना बच्चे के 18 से 25 साल की आयु में मैच्योर होती है जबकि माता पिता की आयु आयु 65 वर्ष होने पर मैच्योर होती है।
- इस योजना में आप एमर्जेन्सी समय में कभी भी पैसा निकाल सकते हो।
- योजना के अंतर्गत आपको बिमा लाभ भी दिया जाता है।
दोस्तों इस प्रकार आप भी SBI की इन स्कीम का लाभ उठा सकते हो और अपने बच्चे के भविष्य के लिए मोटी रकम जमा कर सकते हो।