सारा अली खान ने सबके सामने सलमान खान को बोल दी यह बात, सलमान हुए बेहद गुस्सा, यह थी वो बात

सलमान खान बॉलीवुड के जाने माने स्टार है। काफी लोग इनको बेहद ज्यादा पसंद करते है। सलमान खान ने बहुत पैसा और नाम कमाया है। सलमान खान काफी लम्बे समय से सुर्खियों मे रहे है। हाल ही मे सलमान खान को किसी शो मे सारा अली खान ने कुछ ऐसी बात कह दी जिसके कारण सलमान खान बेहद गुस्सा हों गए। यह खबर सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से फ़ैल रही। सलमान खान को जब सबके सामने सारा अली खान ने वो बात सुना दी तो सलमान ने भी सारा अली को खरी खोटी सुनाई। आइये जानते है किस बात को लेकर सलमान गुस्सा हुए थे।

सलमान खान ने किया सारा अली खान पर गुस्सा 

सलमान खान बॉलीवुड के सुपर हीरो रहे है। सारा अली खान भी जानी मानी अभिनेत्री है। जब किसी शो मे सारा अली खान ने सबके सामने सलमान को कुछ बात कह दी तो सलमान सारा अली खान पर बहुत गुस्सा हुए। उस बात को लेकर सलमान का चेहरा भी उतर गया था। आपको बताते है कि सारा अली खान ने सलमान को क्या कह दिया जिसके कारण सलमान इतने लाल पीले हो गए थे।

पढ़े ये ट्रेंडिंग न्यूज़ 

सलमान के गुस्से कि यह थी वजह, सारा अली खान ने बोली यह बात 

शो मे सलमान खान और सारा अली खान मौजूद थे और साथ ही बहुत से अभिनेता और लोग भी उस शो मे सामिल थे। जब सारा अली खान माइक पर कुछ बोल रही थी उसी बीच सारा अली ने सबके सामने सलमान खान को अंकल बोल दिया। इस कारण सलमान खान सारा अली खान पर बेहद गुस्सा हो गए। जब सलमान ने गुस्सा किया तब सारा अली ने कहा कि आपने ही तो मुझे अंकल बोलने के लिया कहा था। फिर इस बात को मजाक मे लेकर सभी ने टाल दिया था लेकिन इस बात से सलमान का चेहरा उतर गया था। सबके सामने सलमान को अंकल बोलना इस बात से सलमान काफी निराश हुए थे।

 

 

Leave a Comment