कटरीना कैफ ने सबके सामने रणवीर कपूर को फटकारा, देखिये कटरीना ने गुस्से मे क्या किया

रणवीर कपूर काफी सुर्खियों मे रहे है। रणवीर बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके है। रणवीर कि कई फिल्मे सुपरहिट हुई है। रणवीर के लाखो कि संख्या मे फैन बने हुए है। रणवीर कपूर ने अपनी मेहनत और हिम्मत से एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। रणवीर और आलिया अब माता पिता भी बनने वाले है। सोशल मीडिया पर हाल ही मे एक खबर वायरल हुई है जिसमे हमे देखने को मिला है कि बॉलीवुड कि अभिनेत्री कटरीना कैफ ने भरी महफ़िल मे रणवीर कपूर को फटकार दिया था। कटरीना के रणवीर पर गुस्से करने कि क्या वजह थी आइये जानते है।

रणवीर ने उड़ाया कटरीना का मजाक

रणवीर और कटरीना ने भी कई फिल्मो मे साथ काम किया है। लोगो ने भी इनकी झोडी को बेहद पसंद किया है। बहुत लम्बे समय से इनके बीच रिश्ता बना हुआ था। लेकिन रणवीर कि शादी के बाद कटरीना और रणवीर के बीच धीरे धीरे दूरिया बढ़ गई और इनके बीच रिश्ता भी खत्म हो गया। हाल ही मे रणवीर ने किसी शो मे भरी महफ़िल मे कटरीना का मजाक उड़ाया था। इससे कटरीना को रणवीर पर बहुत गुस्सा आया और उन्होंने सबके सामने रणवीर को कुछ ऐसा बोल दिया जिससे भरी महफिल मे रणवीर ने अपना सर शर्म से झुका लिया। आइये जानते है कि कटरीना ने गुस्से मे रणवीर को क्या कह दिया।

ये ट्रेंडिंग न्यूज़ भी पढ़े 

 

कटरीना का रणवीर पर फुटा गुस्सा, बोली यह बड़ी बात

आप लोगो ने अभी तक कटरीना का प्यार देखा था लेकिन इस खबर से कटरीना का गुस्सा भी सामने आया है। जब रणवीर बार बार कटरीना को तंग कर रहे थे तब कटरीना को रणवीर पर गुस्सा आ गया और भरी महफ़िल मे कटरीना ने रणवीर को कहा कि यह सब मे नही करती हु। कटरीना ने कहा कि जो रणवीर बोल रहे है मुझे ऐसा कुछ पसंद नही है। कटरीना ने सबके सामने रणवीर से गुस्से मे बात कि। यह खबर सोशल मीडिया पर काफी फ़ैल गई। कटरीना का ऐसा गुस्सा करना लोगो को काफी अजीब लगा था। हालांकि दोनों के बीच ज्यादा बहस नही हुई लेकिन रणवीर का कटरीना को तंग करने से कटरीना के अन्दर गुस्सा फुट गया था जिसके कारण कटरीना ने भरी महफ़िल मे रणवीर को खरी खोटी सुना दी थी। इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा हुआ है।

 

 

Leave a Comment