अभिताब बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री मे काफी सुर्खियों मे रहे है। अभिताब बच्चन ने खूब पैसा और नाम कमाया है। इनकी कई फिल्मे सुपरहिट भी हुई है। सभी लोग अभिताब के दीवाने हुए है। अभिताब बच्चन राजाओ कि तरह जीवन व्यतीत कर रहे है। इनके पास अरबो खरबों कि सम्पति पड़ी हुई है। अभिताब चारो और जोरो से छाये हुए है। लेकिन अभिताब को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। देखने को मिला है कि अभिताब के छोटे भाई अनूप रामचन्द्र सडको पर जिन्दगी गुजार रहे है। अभिताब के पास अरबो कि दौलत होते हुए भी वह अपने छोटे भाई कि मदद क्यों नही कर रहे है। तो आइये जानते है इनकी पूरी सच्चाई।
अभिताब के पास खरबों कि दौलत
बॉलीवुड के स्टार अभिताब बच्चन जानी मानी हस्ती है। यह हमेशा ही सुर्खियों मे रहे है। इनके पास अरबो कि दौलत पड़ी है। यह अपना जीवन राजा महाराजा कि तरह जी रहे है। इसके साथ ही इन्होने बॉलीवुड मे अच्छा नाम कमाया है। लेकिन इनके छोटे भाई कि खबर को लेकर अभी सोशल मीडिया पर धमाल मचा हुआ है। अभिताब के पास खरबों कि सम्पति है लेकिन इनके भाई सादा जीवन व कठिनाइयों से अपना जीवन क्यों काट रहे है। तो आइये जानते है इसकी असली वजह। क्यों अनूप रामचन्द्र सडको पर भटक रहे है।
अभिताब के छोटे भाई सडको पर काट रहे अपना जीवन
एक तरफ अभिताब एशो आराम कि जिंदगी काट रहे है तो दूसरी और इनके छोटे भाई सडको पर अपना जीवन गुजार रहे है। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अभिताब के पास खरबों मे धन दौलत पड़ा है लेकिन वह भाई कि मदद के लिए एक रूपया भी देने को तैयार नही है। यह खबर सुनकर लोगो के मन मे भी तरह तरह के सवाल आ रहे है कि अभिताब अपने भाई कि मदद क्यों नही कर रहे है। तो आइये आपको बताते है इसकी सच्चाई और किस वजह से अभिताब बच्चन अपने भाई कि मदद करने के लिए तैयार नही है।
पढ़े ये ट्रेंडिंग न्यूज़ भी
- भारती सिंह गलत तरीके से कमा रही है पैसे, भारती अपने बेटे के जरिये कमा रही पैसे
- बबिता जी व टप्पू के बीच सम्बन्ध से हुआ ये खुलासा, पुलिस करने वाली थी अंदर
- सोनू सूद कि रातो कि उडी नींद, सोनू सूद के साथ हुआ इतना बड़ा कांड
इस कारण अभिताब के भाई के पास नही है दो वक़्त कि रोटी के पैसे
अभिताब बच्चन के छोटे भाई अनूप रामचन्द्र कि अभी आर्थिक हालात ठीक नही बताये जा रहे है। अनूप और अभिताब दोनों भाइयो के बीच का रिश्ता भी ठीक नही है। इन दोनों के बीच काफी लड़ाई झगड़े हो रखे है। हाल ही मे झगड़े के कारण अनूप अभिताब के बेटे अभिषेक बच्चन कि शादी मे भी नही आये थे। इस कारण अभिताब भी अनूप कि मदद के लिए तैयार नही है। अभिताब ने अपने छोटे भाई कि मदद के लिए साफ़ इनकार कर दिया। क्योकि इन दोनों के बीच का रिश्ता काफी बिगड़ा हुआ है। और इसी कारण अनूप सादा जीवन जी रहे है। यह खबर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है।